त्यौहार एक मिलाप है उन परम्परागत प्राकृतिक रंगों के मेल का, जो हमको एक मित्रता के सम्बन्ध में बांधता है, हम सब एक विचार को तभी मानते है, जब वो विचार कुदरत के नियम को अपने अंदर समाहित करता हो, विचारों का आचरण ही हमको महान बनता है, बस वो विचार और आचरण सर्व जीव प्राणी को भेद रहित मान्यता प्रदान करता हो... Reeta Bhuiyar

No Comments!